यूट्यूब आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है जहा पर जितने भी क्रिएटर्स है बो अपने विचार पैशन और कला को लोगो के साथ वीडियो के रूप में साझा करते है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी वीडियो को देखते है और उसके बदले यूट्यूब उनको पैसे देता है।
जिसकी वजह से यूट्यूब आज के इंटरनेट के ज़माने में पैसे कमाने का एक प्रसिद्ध साधन बन गया है जहा पर हर कोई यूट्यूब क्रिएटर बनके पैसे कामना चाहता है इसी लिए इस लेख में आपको बताऊंगा की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए कैसे कमाए जा सकते है और साथ ही उन तरीको के बारे में भी बात करूँगा जिनको अगर आप इस्तमाल करते है तो आप अपने चैनल पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाकर ढेर सारा पैसा कमा सकेंगे।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
अगर आप यूट्यूब से लम्बे समय तक पैसे कामना चाहते तो उससे पहले आपको कुछ तरीको का पालन करना होगा जैसे सबसे पहले तो आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा और उस पर लगातार उच्च गुणवत्ता वाली वीडियोस को बनाकर अपलोड करना होगा और हा यहाँ मैंने आपको निचे ऐसी कुछ महत्ब्पूर्ण बाते भी बताई है जिनको अगर आप ध्यान रखते है तो आप दूसरे क्रिएटर्स के मुकाबले अपनी वीडियोस पर ज्यादा व्यूज और ज्यादा पैसे कमा सकते है।
सबसे एक पहले यूट्यूब चैनल बनाये
यहाँ पर मैंने आपको यूट्यूब चैनल बनाने की स्टेप्स बताई है जिनको देख कर आप अपना चैनल बना सकते है:
1- जीमेल अकाउंट बनाये
- सबसे पहले एक जीमेल ID बनाये अगर आपके पास जीमेल ID नहीं है Gmail अकाउंट पर जाकर एक अकाउंट बनाये।
2- Youtube को खोले
- अब आपको उसी जीमेल ID का इस्तमाल करके यूट्यूब में लॉगिन करना है।
चैनल को बनाये
- आपको यूट्यूब में ऊपर दाएं तरफ प्रोफाइल का आइकॉन दिखेगा उसपे क्लिक कर लेना है।
- अब आपको Your Channel का ऑप्शन दिखेगा उसपे भी क्लिक करना है।
- आप आपको वहां चैनल का नाम सेट करने के लिए कहेगा अगर अगर आप अपने गूगल अकाउंट के नाम का ही। उपयोग। करना चाहते तो Create Channel पर क्लिक करले और यदि आप एक अपना खुद कोई नाम रखने की सोच रह है तो Use a Business or Other Name पर क्लिक करे अब आपसे जितनी भी जानकरी मांगी जाये उसको ध्यान पूर्वक भर दे।
Note: अगर आपको मेरी बताई हुई स्टेप्स में यूट्यूब चैनल बनाने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप निचे दी हुई वीडियो को देख सकते है:
वीडियो डालने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते
- हमेशा कोशिश करे की वीडियो को हाई क्वालिटी बनाये।
- अपनी वीडियो डालने का एक टाइम बना ले।
- हमेसा ऐसी वीडियो बनाने की कोशिश करे जो दूसरे क्रिएटर्स से अलग हो।
- वीडियो अपलोड करते वक्त टाइटल,टैग,डिस्क्रिप्शन,थंबनेल का खास ध्यान रखे।
- आपका चैनल जिस भी टॉपिक पर है सिर्फ उसी तरह की वीडियो डाले।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आवश्यक शर्ते
यूट्यूब आपको किसी भी वीडियो को डालते ही सीधे पैसे देना शुरू नहीं करता उसके लिए आपको यूट्यूब की कुछ शर्ते को पूरा करना होता है जब आप इन सभी शर्तो को पूरा कर लेते है तो आपको यूट्यूब पैसे भेजना शुरू कर देता है और उन सभी शर्तो को मैंने निचे पॉइंट्स में बता रखा है।
- आपको अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और एक साल के अंदर अंदर 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करना होगा।
- आपकी वीडियो पर किसी भी तरह का कॉपी राइट या अनुमति के उल्लंघन के बिना होनी चाहिए।
- आपको यूट्यूब के विज्ञानपन संरचना को स्वीकृति देनी होती है।
- और आपको यूट्यूब के सभी नीतियों का पालन करना होगा।
यह कुछ शर्ते है जिन्हे पूरा करने पर यूट्यूब आपको पैसे भेजना शुरू कर देता है और इन सभी शर्तो को आप यूट्यूब की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी पढ़ सकते है जिसका लिंक निचे दिया है।
यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके
अब मै आपसे उन सभी प्रमुख तरीकों के बारे में बताने जा रहा हु जिनको अगर आप अपनाते है तो आप यूट्यूब से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
- यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम: जब आप अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा कर लेते है तब आप इस यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते है इस प्रोग्राम में शामिल होने के बाद आपकी वीडियोस पर यूट्यूब एड्स को दिखाता है जिससे आपकी कमाई होती है।
- स्पोंसरशिप्स और ब्रांड डील्स: अगर अपने अपने चैनल पर अच्छी ऑडियंस बना लेते है तो आप कंपनियों के प्रोडक्ट्स और उनकी सर्विसेस को अपने चैनल पर प्रमोट कर सकते है इसके बदले में कंपनियों से आप अच्छा खासा पैसा ले सकते है।
- एफिलिएट मार्केटिंग: एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट्स को अपने चैनल के माध्यम से बेचना होता है जैसे अपने कोई प्रोडक्ट अमेज़न से उनका एफिलिएट लिंक इस्तमाल करके उसको अपने डिस्क्रिप्शन में लगा दिया अब आप अपनी ऑडियंस को उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए बोलेंगे और अगर उस लिंक की मदद से कोई भी उस प्रोडक्ट को अमेज़न से खरीदेगा तो उसके बदले में आपको कुछ परसेंट की कमीशन मिलेगी जिससे आपकी कमाई होगी।
- फैन फंडिंग: इसमें आपके सब्सक्राइबर आपको डायरेक्ट सपोर्ट करते है जैसे अगर अपने चैनल पर लाइव है तो उसमे आपके कुछ ऐसे लॉयल सब्सक्राइबर होंगे जो आपको सुपरचैट के जरिये आपको टिप दे सकते है।
- पेड मेम्बरशिप: आप अपने चैनल पर पेड मेम्बरशिप भी ऑफर कर सकते है इसमें आप अपने पेड सब्सक्राइबर के स्पेशल कंटेंट बना सकते है जो सिर्फ वही लोग सकते है जिन्होंने उसके लिए पैसे देके मेम्बरशिप खरीद रखी है।
- पर्सनल कंसल्टिंग या कोचिंग देकर: अगर आप अपने चैनल पर अपनी किसी एक फील्ड में एक्सपर्ट है तो ऐसे में आप अपने यूज़र्स को पर्सनल कंसल्टिंग या कोचिंग दे सकते है।
निष्कर्षण
यूट्यूब से पैसे कमाने के जितने भी सही और सफल तरीके हैं, उन सभी के बारे मैंने आपको जानकारी दे दी अब सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जो भी अब नया यूट्यूब चैनल बनाकर यूट्यूब क्रिएटर बनने जा रहा है बो अपनी कैटागरी और अपनी ऑडियंस के को खास ध्यान में रखे।
और सबसे बड़ी बात कोई भी चैनल एक या दो दिन में नहीं चल जाता न ही उसपे इतनी जल्दी पैसे आने लगते है उसके लिए आपको अपने चैनल पर हाई क्वालिटी वीडियोस को अपलोड करते रहने है और साथ साथ में इसका भी ध्यान रखना है की आपकी जो भी ऑडियंस है उसको समझना होगा की वह की तरह किस तरह की वीडियो देखना पसंद कर रही है तो आपको उसी तरह की वीडियो बनाने पे ज्यादा ध्यान देना है जिससे आपको सफलता जल्द से जल्द मिल सके।
यूट्यूब 1000 व्यूज पे कितना पैसा देता है?
यूट्यूब 1000 व्यूज पर $0.25 स $4 तक देता सकता है लेकिन यह अलग अलग स्थितियों में भिन्न भी हो सकता है।
यूट्यूब से पैसे मिलना कब शुरू हो जाते है?
इसके लिए आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा होना चाहिए।
क्या यूट्यूब से पैसे पाने के लिए बैंक अकाउंट चाहिए?
हां इसके लिए आपको एक बैंक कहते की जरुरत पड़ती है।