Gaon me Paise Kaise Kamaye: यहाँ जानिए 5 आसान तरीके

अगर हमारे भारत देश की बात की जाये तो हमारे देश में आधे से ज्यादा जनसँख्या गांव में रहती है लेकिन गांव के लोग सोचते है की पैसा सिर्फ शहर में कमाया जा सकता है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है अगर हम सही नज़रिये से देखे तो गांव में मेंहनत और थोड़ी सी रचनात्मकता से भी अच्छी आमदनी की जा सकती है।

Gaon me Paise Kaise Kamaye

इसी लिए इस लेख में हम उन्ही सभी तरीको पर बात करने वाले है जिनसे आप गांव में रहकर अच्छा खासा पैसा कमा सकेंगे फिर चाहये आप खेती से जुड़ा कोई काम करते हो या फिर आप अपना कोई बिज़नेस करने की सोच रह है या फिर आज के डिजिटल ज़माने में ऑनलाइन की मदद से कुछ कामना चाहते हो इसी लिए इस लेख में हर किसी के हिसाब कुछ न कुछ तरीके बताये गए है तो इसी लिए लेख को आखिर तक पड़े।

Table of Contents

Gaon me Paise Kaise Kamaye:

अब जो तरीके मैं बताने जा रहा हूँ, उनमें से कोई भी एक तरीका पे अगर आप अच्छी तरह से काम कर लेते हैं, तो आप उस एक एक काम से अपने गांव में अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसलिए, इन सभी तरीकों को ध्यान से पढ़ें।

खेती करके

खेती गांव में व्यवसाय करने का एक बहुत बड़ा हिस्सा है क्युकी गांव के आधे से ज्यादा लोग सिर्फ खेती पर ही निर्भर होते है जिससे बो अपना पालन पोषण करने है लेकिन मै आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जो खेती बाड़ी से जुड़े हुए ही है लेकिन यह सभी तरीके अन्य खेती से अलग है क्युकी अगर इन कामो को आप करते है तो इसमें आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

1- फूलो की खेती
  • अगर आपके पास गांव में 100-200 गज की थोड़ी सी भी जगह है तो उसमे आप फूलो की खेती कर सकते है जिसमे आप गुलाब,गेंदा,चमेली अदि फूलो की खेती कर सकते है क्युकी फूल एक ऐसी चीज़ है जो हर किसी को पूजा करते टाइम जरुरत होती है और इन फूलो को आप अपने आस पास के शहर में खुद की दुकान लगाकर या फूलो की दुकान में जेक बेच सकते है जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है।
3- सम्बिधा खेती (कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग)
  • अगर आपके पास अपने गांव में अच्छी खासी खेती है तो आप कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर सकते है इसमें बड़ी बड़ी कम्पनिया किसानो के साथ कॉन्ट्रैक्ट करती है जिसमे किसान लोग उनके हिसाब से खेती करते है बो बताएँगे की आपको किस मौसम में क्या उगना है क्युकी ऐसी कंपनियों के पास अच्छा खासा खेती का ज्ञान और बाज़ारो में मॉल को अच्छे पैसो में बेचने एक हुनर होता है जिससे अन्य लोगो के मुकाबले खेती से उनकी कमाई ज्यादा होती है और इससे आपको भी आपकी फसल का अच्छा पैसा मिलता है।
4- अपनी खेती को किराये पर देकर
  • गाँवों में ऐसे बहुत से किसान होते हैं जिन्हें खेती करना अच्छा नहीं लगता। इसलिए, अगर आपके पास अपनी खेती है तो उसको किराये पर दे सकते हैं, जिसे गाँव में ‘डिलायी’ भी कहा जाता है। इसमें, वे अपनी जमीन को दूसरे किसान को देते हैं, जो उनकी खेती में फसल उगाता है और फिर उसे बाजार में बेचता है। इस प्रकार, आप अपनी जमीन के बदले उस किसान से पैसे ले सकते हैं। जिसे आपकी एक बंधी आमदनी आने लगती है , इस काम में देखा जाये तो दोनों पक्षों को फायदा होता है।

शिक्षा और प्रशिक्षण देकर

1- कोचिंग सेण्टर खोलकर
  • अगर आपने अच्छी शिक्षा प्राप्त की है और आपको लगता है कि आप अपने गाँव के बच्चों को भी उसी शिक्षा का लाभ दिला सकते हैं, तो आप गाँव में एक कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं। आज के समय में गाँव के लोग भी शिक्षा की महत्वता को समझ रहे हैं, इसलिए यह विचार बहुत ही अच्छा हो सकता है। आप अपनी समझ और क्षमता के अनुसार वह विषय को चुन सकते हैं, जिसमें आपको खासा ज्ञान हो जिसको पढ़ाने में आपको अच्छा भी लगता हो।
  • तो ऐसे में आप उस कक्षा के बच्चों को शिक्षा दें, जिसमे आपको लगता है की इस कक्षा के बच्चो को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकता हु और उन्हें अपने शिक्षा क्षेत्र में उत्तम प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित करें। फिर, आप उन बच्चों से फीस ले सकते हैं, जो आपके शिक्षा सेवाओं का लाभ लेते हैं, जिससे आपकी कमाई होगी।
2- स्किल ट्रेनिंग सेण्टर
  • गांव में आज के समय में ऐसी कई स्किल्स की मांग है जिन्हे बच्चे सीखना चाहते है जैसे सिलाई,कड़ाई,कंप्यूटर क्लासेस आदि अगर आपके पास कोई एक भी स्किल है जिसमे आप माहिर है तो गांव के बच्चो को आप उस स्किल की ट्रेनिंग दे सकते है इससे आप न केवल अपनी शिक्षा को लोगो तक साझा करेंगे बल्कि गांव के युबाओ को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाएंगे।

अपना व्यवसाय करके

1- खाद और यूरिया बेचकर
  • गांव में खेती करने वाले किसानो को उनकी खेती में इस्तमाल होने वाली ऐसी दवाईया जरुरत पड़ती है जिससे उनकी मिट्टी उपजाऊ बनी रहती है और उनकी फसल भी अच्छी होती है तो ऐसे में आप अपने गांव में खेती में इस्तमाल होने वाली दवाईयों और खाद की दुकान खोल सकते है।
2- जनसेवा केंद्र खोलकर
  • आप जनसेवा केंद्र की दुकान खोलकर आप अपने गांव के के लोगो को सरकारी योजनाओं और सेवाओं को ऑनलाइन आवेदन करने में मदद कर सकते है और आप जितने भी जरुरत होने वाले दस्तावेजों को बनाकर दे सकते है जैसे आधारकार्ड,पैनकार्ड इत्यादि और अपने दुकान से ही लोगो को बैंक की कुछ सेवाओं को प्रदान कर सकते है जैसे उनके खाते से पैसे निकलना बा डालना जिससे आप इन सभी सेवाओं के बदले आप इसके लिए पैसे ले सकते है।
3- खाने पिने का व्यवसाय करके
  • आप अपने गांव की मुख्य जगह जहा पर लोगो का आना जाना ज्यादा लगा रहते है तो आप वहा पर कोई अपना एक खाने का होटल या ठेला खोल सकते है क्युकी वहा पर आने जाने वाले लोगो की भीड़ के कारन आपको एक अच्छा व्यापर मिल सकता है।
4- मधु मक्खी पालन
  • आप अपने गांव से शहद उत्पादन का काम कर सकते है इसके लिए आपको मधु मक्खी पालन करना होगा क्युकी शहद की मांग शहर छेत्रो में हमेशा बनी रहती है क्युकी शहर के लोग शहद को रोज़ मर्रा की जिंदगी में खूब इस्तमाल करते है जिससे आप एक अच्छी खासी आमदनी कर सकते है।
5- किराना की दुकान खोलकर

किराना के काम ऐसा काम है अगर आप इसको करते है तो इसके चलने के चान्सेस काफी ज्यादा होते है क्युकी आप सभी को पता ही होगा हमारे रोज़ मर्रा की जिंदगी में हमें तेल साबुन मसाले और भी न जाने कितनी तरह की चीज़े जरुरत पड़ती है जिसके लिए हम अपने आस पास की किराने की दुकान पर आना जाना लगा रहते है तो ऐसे में आप भी अपने गांव में एक किराने की दुकान खोलने का विचार कर सकते है।

इसे भी पड़े: घर बैठे पैसे कैसे कमाए

डेयरी

1- दूध उत्पादन
  • आप अपने गांव में डेयरी फार्म का काम कर सकते है इस काम में आपको ढेर सारी गाय या भैसो को पालना होता है फिर उनसे निकलने वाले दूध को आप बाजार या लोगो के घर में बेच कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।

इंटरनेट के माध्यम से

अगर आपके गांव में बिजली और इंटरनेट की अच्छी सुविधा है तो आप इंटरनेट की मदद से भी पैसे कमा सकते है जैसे:

1- यूट्यूब चैनल
  • आजकल यूट्यूब से लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं, तो आप भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आपको एक बात पर ध्यान देना जरूरी है कि आपकी वीडियो किसी के लिए देखने योग्य हों और आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और एक साल में 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाए। जब ये पूरा हो जाता है, तो यूट्यूब आपको पैसे देना शुरू कर देता है।
2- ई-कॉमर्स बिज़नेस
  • ई-कॉमर्स बिज़नेस एक ऐसा काम है जहां आपको अपने उत्पादों को फ्लिपकार्ट, अमेज़न जैसी प्रमुख वेबसाइटों के जरिये से बेचना होता है। इस क्षेत्र का खास बात यह है कि आप अपने घर से ही बैठे-बैठे अपने उत्पादों को पूरी दुनिया में कही भी बेच सकते हैं और इसमें अच्छी कमाई भी होती है।

निष्कर्षण

गांव में पैसे कमाने के ये सभी तरीके न केवल व्यक्तिगत के लाभ के लिए महत्ब्पूर्ण है वल्कि इन कामो से आप ग्रामीण समुदाय में भी योगदान कर सकते है क्युकी इन कामो से रोज़गार से अवसर बढ़ेंगे और ग्रामीण लोगो का पलायन कम होगा और ग्रामीण लोगो की अर्थव्यवस्था भी मज़बूत होगी लेकिन इन कामो को शुरू करने से पहले आपको इनके बारे में पूरी तरह से जानकारी इकठी कर लेनी है जिससे आप अपने कम को सफल बना पाए।

गांव में व्यवसाय करने के लिए कितना निवेश चाहिए?

आपके व्यवसाय के ऊपर निर्भर करता है की आप किस तरह का व्यवसाय करना चाहते है।

गांव में हम कितना पैसा कमा सकते है?

गांव में रहकर भी आप अच्छा खासा पैसा सकते है क्युकी एक काम आपको कितनी कमाई करके दे सकता है इसका अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता।

गांव में छोटा बिज़नेस क्या करे?

छोटे व्यवसाय के रूप में, किराने की दुकान, मोबाइल की दुकान, डेयरी उत्पादन, ऑनलाइन सेवाओं को प्रदान करना, आदि के रूप में कई विकल्प होते हैं।