LLB ki Fees Kitni Hai: टॉप सरकारी और निजी कॉलेजों में फीस की तुलना

LLB ki Fees Kitni Hai

छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस लिए अगर आप इस कोर्स को करने की सोच रह है तो आपको इस कोर्स की फीस के बारे में में पूरी जानकारी अच्छे से होनी चाहिए। इस लिए इस लेख में मैं आपको LLB ki Fees Kitni Hai इससे जुड़ी जितनी भी जरुरी बाते है, उनके बारे में बिस्तार से बताने वाला हु, जिससे आप अपने LLB करने के फैसले को अच्छे से ले पाए। 

LLB कोर्स के प्रकार और फीस का अंतर

इंडिया में LLB करने के लिए दो प्रकार के कोर्स है, जिनको करके आप लॉ की पढ़ाई कर सकते है। आइये समझते है की दोनों कोर्सो में से आपको कौनसा करना चाहिए:

  • 3 साल का ललब कोर्स: यह कोर्स खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए होता है जो अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर चुके हैं। लेकिन अब उनको क़ानूनी छेत्र में करियर बनाना है। उस कंडीशन में आपके पास 3 साल के LLB कोर्स का ऑप्शन होता है जिसको करके आप अपनी लॉ की पढ़ाई कर सकते है।  
  • 5 साल का इंटीग्रेटेड LLB कोर्स: यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए अच्छा है जो अपनी 12th की पढ़ाई पूरी होने के के बाद सीधा लॉ में अपनी पढाई शुरू करना चाहते हैं। इसमें आपको BA LLB, BBA LLB, etc जैसे कोर्स देखने को मिलेंगे। 

इन दोनों कोर्सेज की फीस में काफी अंतर होता है, और यह निर्भर करता है की आप कौन से कॉलेज या यूनिवर्सिटी कोर्स करने की सोच रह है इस लिए एक फिक्स अमाउंट बताना काफी मुश्किल हो सकता है।

इसमें मेरी राये आपसे यही होगी की आप सीधे अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कांटेक्ट करके उनसे कोर्स की फीस के बारे में पता करे। तब भी मैंने आपको निचे कुछ इंडिया के टॉप सरकारी और प्राइवेट कॉलेजेस की लिस्ट के साथ साथ फीस के बारे में भी जानकारी दे रखी है। 

सरकारी कॉलेजेस और यूनिवर्सिटी में LLB की फीस

सरकारी कॉलेजेस और यूनिवर्सिटी में llb की फीस प्राइवेट कॉलेजेस के मुकाबले काफी ज्यादा काम होती है। क्युकी इन इन्स्टीटूशन्स को सरकार की तरफ से फंडिंग मितली है।  जिस कारन यह बच्चो को काम फीस लेकर एक अच्छी एजुकेशन दे पाते है। अगर इन कॉलेजेस की फीस की बात करू तो आम तौर पर 3 साल वाले ललब कोर्स की फीस 10,000 से 50,000 रूपये तक हो सकती है, आइये जानते है भारत के कुछ प्रमुख सरकारी लॉ कॉलेजेस और यूनिवर्सिटी। 

  1. दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU)
  2. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU)
  3. पंजाब यूनिवर्सिटी
  4. फैकल्टी ऑफ़ लॉ, अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)

इस बात का खास ध्यान रखे इन सरकारी कॉलेजेस और यूनिवर्सिटी फीस अलग-अलग देखने को मिल सकती है, और साथ ही आपको domicile या category बेसिस पर भी आप स्कालरशिप के साथ साथ फीस में भी छूट ले सकते है।

प्राइवेट लॉ कॉलेजेस में ललब की फीस

प्राइवेट लॉ कॉलेजेस में LLB की फीस गोवेर्मेंट कॉलेजेस के मुकाबले काफी ज्यादा होती है। और यह फीस इंस्टीटूशन की फैसिलिटीज, फैकल्टी, और इंफ्रास्ट्रक्चर के हिसाब से होती है। अगर फीस की बात करे तो प्राइवेट कॉलेजेस में 3 साल के LLB कोर्स की फीस 1 लाख से 3 लाख हर साल के हिसाब से हो सकती है। आइये जानते है भारत के कुछ टॉप प्राइवेट कॉलेजेस जहा से आप LLB कर सकते है।

  • सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे
  • जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल, सोनीपत
  • एमिटी लॉ स्कूल, नॉएडा
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर

5 साल वाले LLB कोर्स की फीस भी आपको ऐसी ही देखने को मिल सकती है लेकिन इंटीग्रेटेड वाले कोर्स में समय ज्यादा लगता है तो आपको फीस कुछ ज्यादा देखने को मिल सकती है

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में LLB की फीस

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में LLB की फीस प्राइवेट कॉलेजेस से थोड़ी अलग होती है। उसका कारण यह है की इसमें फीस तो आपसे ज्यादा ली जाती है लेकिन उसके बदले में आपको क्वालिटी ऑफ़ एजुकेशन और एक्सपोज़र काफी हाई होता है। जिसकी वजह से अगर अपने ऐसे कॉलेजेस से पढ़ाई कर रखी तो आपको लॉ के बारे में अच्छा खासा ज्ञान और प्रैक्टिकल जानकरी भी मिलती है।

जो आपके आगे समय में एक अच्छा करियर बनाने में काफी ज्यादा मदद करती है। अगर 5 साल वाले इंटीग्रेटेड कोर्स की फीस की बात करे तो इसमें आपसे ₹2 lakh से 4 लाख सालाना फीस पड़ सकती है। आइये जानते है भारत के कुछ टॉप नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज जहां से आप LLB कर सकते है।

  1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बैंगलोर
  2. नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च (NALSAR), हैदराबाद
  3. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली
  4. पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय (WBNUJS), कोलकाता

ललब की फीस में शामिल अन्य खर्च

फीस के अलावा भी , स्टूडेंट्स को कॉलेज के कुछ अन्य खर्चों का भी ध्यान रखना होता है, जैसे:

हॉस्टल चार्जेज: अगर आप अपने घर से दूर जा कर पढ़ाई करने वाले हैं, तो ऐसे में आपको या तो हॉस्टल या कॉलेज आस पास कोई न कोई रूम लेकर रहेंगे और जब आप कही बाहर रहकर पड़ने जाते है तो अपने रूम या हॉस्टल का खर्चा बड़ जाता है. जो आपका कम से कम 50,000 से 1 lakh हर साल तक हो सकता हैं। 

बुक्स और स्टडी मटेरियल: लॉ की पढ़ाई में बुक्स और स्टडी मटेरियल काफी ज्यादा महंगा होता है। और यह ऐसी चीज़े जो आपको खरीदनी ही खरीदने है जिसके बिना कम नहीं चलेगा। और इसके खर्चे की बात करे तो इस पर आपके 10,000 से 20,000 तक का खर्चा हर साल आ सकता है। 

एग्जाम फीस: कॉलेज और यूनिवर्सिटी में हर सेमेस्टर या एनुअल एक्साम्स के लिए आपसे अलग से एग्जाम फीस ली जाती है, जो हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी के हिसाब से होती है, वैसे ज्यादा तर आपको यह फीस 1,000 से 5,000 तक के बिच में देखने को मिल सकती है। 

स्कॉलरशिप्स और फाइनेंसियल सलाह 

अगर आपको अपनी LLB की फीस अफ़्फोर्ड करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत होती है, तो आप गवर्नमेंट या प्राइवेट इंस्टीटूशन्स से स्कॉलरशिप्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए गवर्नमेंट के कई स्कीम्स और NGOs के द्वारा कमज़ोर स्टूडेंट्स को  पढ़ाई करने में काफी मदद मिलती हैं. अगर कुछ प्रमुख स्कॉलरशिप्स की बात करे तो जैसे:

  • कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए सेंट्रल गोवेर्मेंट के द्वारा स्कॉलरशिप्स 
  • मेरिट-cum-Means स्कॉलरशिप्स
  • स्टेट गवर्नमेंट स्कॉलरशिप्स

निष्कर्षण:

LLB कोर्स की फीस इंस्टीटूशन, लोकेशन, और कोर्स कितने साल का है इन सभी चीज़ो पर निर्भर करती है। सरकारी कॉलेजेस में फीस काफी कम होती है जबकि प्राइवेट और NLUs में आपको थोड़ी ज्यादा फीस देखने को मिल सकती है। एक सही फाइनेंसियल प्लानिंग और स्कॉलरशिप्स की मदद से से आप अपने लॉ की पढ़ाई के सपने को आराम से साकार कर सकते हैं। 

और मुझे पूरी उम्मीद है की इस लेखकी मदद से  अपने LLB की फीस से जुड़ी जितनी भी ज़रूरी जानकारी थी उसको आपके साथ साझा किया। जिससे आप अपने सफल करियर के लिए  सही डिसिशन ले पाएंगे।