YouTube Par Views Kaise Badhaye: 10+ प्रभावी तरीके

आज के समय में, YouTube पर वीडियो बनाना और उसे लाखों लोगों तक पहुंचाना एक बड़ा मुश्किल काम हो गया है। इसी लिए इस लेख में, हम आपके साथ कुछ ऐसे तरीकों को साझा करने जा रहे हैं जो आपके YouTube चैनल को तेजी से तो बढ़ाएंगे और साथ ही आपको अपनी यूट्यूब वीडियोस पर अधिक व्यूज प्राप्त करने में भी मदद करेंगे। इन तरीकों का उपयोग करने से आपकी YouTube वीडियोस पर बेहतर रिजल्ट देखने मिलेगा और आपका चैनल फिर से नई ऊँचाइयों को भी छू सकेगा।

YouTube Par Views Kaise Badhaye
YouTube Par Views Kaise Badhaye

YouTube Par Views Kaise Badhaye:

YouTube पर सफल होना और अपनी वीडियो पर अधिक व्यूज़ प्राप्त करना एक मुश्किल कार्य हो सकता है, लेकिन अगर सही रणनीतियों और प्रयासों के साथ चला जाये तो, यह संभव है। इसी लिए इस लेख में नीचे दिए गए जितने भी तरीके है उनको ध्यान से पढ़ें और लागू करें ताकि आप अपने YouTube चैनल को ग्रोथ कर सकें और ज्यादा से ज्यादा व्यूज प्राप्त कर सके:

वीडियो का अच्छे से SEO [Search Engine Optimization] करे

वीडियो को YouTube के सर्च रिजल्ट्स में ज्यादा से ज्यादा ऊपर लाने के लिए आपकी वीडियो का SEO सही से होना बहुत जरुरी है। और अगर आप ऐसा करते है तो आप अपनी वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज ला सकते है। इसी लिए आपको जो पॉइंट्स मैंने निचे बताये है उसको ध्यान में रखे:

  • Title: वीडियो के टाइटल में आप अपनी वीडियो जो चीज़ के ऊपर बात कर रहे हैं, उसके संबंधित शब्दों का उपयोग करें।
  • Tags: वीडियो के विषय से संबंधित ट्रेंडिंग टैग्स का उपयोग करें।
  • Description: अपनी वीडियो के महत्वपूर्ण पॉइंट्स को अपनी यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में शामिल करें।
  • Thumbnail: आकर्षक और स्पष्ट थंबनेल का उपयोग करें ताकि यूजर्स को वीडियो पर क्लिक करने में ज्यादा सोचना न पड़े।

High Quality Content बनाये

अपने चैनल पर हमेशा हाई क्वालिटी कंटेंट अपलोड करें। आप जो भी वीडियो बना रहे हैं, उसकी वीडियो और ऑडियो क्वालिटी पर ध्यान दें, और सबसे महत्वपूर्ण बात, आपको उस वीडियो टॉपिक पर फोकस करना चाहिए जिस पर डिमांड है, लेकिन उसपर यूट्यूब पर वीडियो कम हैं। ऐसे में, आपका कॉन्टेंट YouTube में रैंक भी करेगा, और आपकी वीडियो हाई क्वालिटी होने के कारण लोगों को अधिक से अधिक पसंद भी आएगी।

Trending Topics पर वीडियो बनाये

हमेसा कोसिस करे की ज्यादा से ज्यादा ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाये क्युकी ट्रेंडिंग टॉपिक्स को लोग ज्यादा से ज्यादा सर्च करते है अगर ऐसे में आप इन टॉपिक्स पर काम करते है तो आपके चैनल को ग्रो होने की सम्भावनाये बढ़ जाती है जिससे आपकी YouTube वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचती है और उसपे ज्यादा से ज्यादा व्यूज भी आते है

Video की लम्बाई पर ध्यान दे

आपको अपनी YouTube वीडियो की लंबाई का खास ध्यान रखना चाहिए। हमेशा कोशिश करें कि आपकी वीडियो में कोई भी फालतू बात न हों। और वीडियो को छोटा और सटीक बनाने की कोशिश करें, क्योंकि आज के समय में यूजर लंबी वीडियो की तुलना में छोटी, 8 से 12 मिनट की वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

Shorts बनाये

आप अपने चैनल पर व्यूज बढ़ाने के लिए Shorts वीडियो बना सकते हैं। YouTube इस फीचर का प्रमोशन करता है, और Shorts वीडियो में लंबे वीडियो की तुलना में ज्यादा व्यूज आते हैं। इसलिए, अगर आपका चैनल नया है तो आप इसकी मदद से अपने चैनल की पॉपुलैरिटी बड़ा सकते है।

Video में Call to Action ऐड करे

वीडियो में एक अच्छा सा कॉल टू एक्शन जोड़ें। अपनी वीडियो के अंत में दर्शकों से चैनल को सब्सक्राइब करने, वीडियो को लाइक करने और कमेंट्स करने के लिए कहें। ऐसा करने से आपके चैनल को काफी फायदा मिलता है।

Video को Share करे

वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें। इसके लिए आप इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया ऐप्स का सहारा ले सकते हैं। इनमें आप अपनी वीडियो के लिंक को उन लोगों तक शेयर करें जिन्हें उस वीडियो की ज्यादा जरूरत है। जब कोई दूसरा यूजर उस वीडियो को देखने के बाद उसको आपकी वीडियो अच्छी लगेगी तो ऐसे में बो उसे आगे दूसरे लोगों तक भी शेयर करेगा, जिससे आपकी वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगी।

Collaboration करे

दूसरे YouTubers के साथ Collaboration करने की कोशिश करें। Collaboration करने से आपको काफी फायदा मिलता है। जिस भी यूट्यूबर के साथ आप कोलैबोरेशन करेंगे, उसके सब्सक्राइबर्स को आपके चैनल के बारे में पता चलेगा, जिससे वे भी आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे और आपके चैनल को ग्रोथ मिलेगी।

Playlist बनाये

अपने चैनल पर जितने भी वीडियो अलग-अलग टॉपिक्स पर बनाए हैं, उनकी एक प्लेलिस्ट बनाएं। इससे आपके सब्सक्राइबर और नए यूजर्स जब आपके चैनल पर आएंगे, तो उन्हें उस टॉपिक से संबंधित वीडियो ढूंढने में दिक्कत नहीं होगी। इससे आपके चैनल की उपयोगिता बढ़ेगी और दर्शकों का अनुभव बेहतर होगा।

Comments का जबाब दे

आपकी वीडियो के कमेंट सेक्शन में जितने भी यूजर कमेंट्स करते हैं, उन्हें हमेशा ध्यानपूर्वक पढ़ें और जो भी सवाल आपके सब्सक्राइबर आपसे कर रहे हैं, उनका अच्छे से जवाब देने की कोशिश करें। अगर आपको आपके कमेंट सेक्शन में किसी टॉपिक से संबंधित वीडियो बनाने की मांग की जा रही है, तो उसे जरूर बनाएं। ऐसा करने से आपके सब्सक्राइबर के बीच एक भरोसा बढ़ेगा और आपकी वीडियो भी काफी ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगी।

Consistency बनाये रखे

अपने चैनल पर ज्यादा से ज्यादा वीडियो अपलोड करने की कोशिश करें। अगर आप शुरुआती दिनों में ऐसा करते हैं तो आपके चैनल के ग्रो होने के चांस काफी बढ़ जाते हैं, क्योंकि YouTube भी उन्हीं चैनलों की वीडियो को लोगों तक ज्यादा पहुँचाता है जो ज्यादा एक्टिव होते हैं। इसलिए, कम से कम महीने में 4 वीडियो डालने की कोशिश करें और सबसे बड़ी बात, इसे कंसिस्टेंट रखें। कंसिस्टेंसी एक चैनल पर व्यूज लाने के लिए बहुत जरूरी है।

Analytics का उपयोग करे

आपके YouTube स्टूडियो में दिए गए एनालिटिक्स का अच्छे से उपयोग करें। इससे आपको पता चलेगा कि आपने अभी तक जितनी भी वीडियो अपने चैनल पर डाली हैं, उनमें से किस तरह की वीडियो ज्यादा देखि गयी हैं और किस तरह की वीडियो लोगों को ज्यादा पसंद आ रही है। इससे आपको अंदाजा लगेगा कि अगली वीडियो किस तरह की बनानी है और किस टॉपिक पर बनानी है, जिससे आपको अधिक से अधिक व्यूज मिलें।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

निष्कर्षण

देखिए, किसी भी चैनल को ग्रो होने में और उसपे अपलोड की गई वीडियोस पर व्यूज आने में कभी कभी समय लगता है। इसलिए, आपको अपने शुरुआती दिनों में केवल और केवल अपने वीडियो को बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए। सबसे बड़ी बात, आपको धैर्य बनाए रखना होगा और अपने चैनल पर लगातार काम करना होगा। आज के समय में इतना कम्पटीशन है कि व्यूज प्राप्त करना कोई आसान काम नहीं रह गया है, लेकिन अगर आप मेरे दिए गए तरीकों का पालन करते हैं, तो मुझे पूरा विश्वास है कि आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

ज्यादा व्यूज कैसे लाये?

ज्यादा से ज्यादा अपने चैनल पर वीडियोस को अपलोड करे

मुझे किस टॉपिक पर यूट्यूब चैनल बनाना चाहिए?

जिस चीज़ में आप सबसे अच्छे हो और जिसका आपको ज्ञान हो?

मेरा यूट्यूब चैनल क्यों नहीं बढ़ रहा है?

आप अपने चैनल पर हाई क्वालिटी वीडियोस नहीं डाल रह होंगे